दीपिका पादुकोण पर बरसी स्मृति ईरानी, कहा- वो देश के टुकड़े चाहने वालों के साथ जाकर खड़ी हुईं
स्मृति ईरानी और दीपिका पादुकोण (Image Credit: Instagram)

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने जब से JNU जाकर घायल छात्रों से मुलाकात की है. तभी से वो लगातार कई लोगों के निशाने पर रही हैं. ऐसे में अब दीपिका पादुकोण पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने हमला बोला है. दरअसल एक इवेंट में पहुंची स्मृति ईरानी से जब दीपिका पादुकोण को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जमकर भड़ास निकाली. स्मृति ने साफ किया कि दीपिका पादुकोण उन लोगों के बीच जाकर खड़ी हुई जो देश के टुकड़े होने के सपने देखते हैं. ये हमारे लिए हैरानगी की बात है. मैं उनसे उनका ये अधिकार नहीं छीन सकती. लेकिन वो उनके साथ थी जिन्होंने लड़कियों के प्राइवेट पार्ट पर मारा.

हालांकि जब स्मृति से JNU में नकाबपोश लोगों के द्वारा हुए हमले पर पूछा तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस की जांच चल रही हैं और मैं संवैधानिक पद पर होने के नाते इस बारे में कुछ नहीं कह सकती. वैसे स्मृति ईरानी से पहले बीजेपी सांसद साक्षी महराज भी दीपिका पादुकोण की निंदा कर चुके हैं. यह भी पढ़े: Chhapaak Full Movie in HD Leaked on TamilRockers & Telegram Links for Free Download and Watch Online: इस पायरेसी से दीपिका पादुकोण के फिल्म की कमाई पर बेशक असर पड़ेगा

आपको बता दे कि आज दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. JNU विजिट के बाद से ही उनकी फिल्म का लगातार विरोध हो रहा है. सोशल मीडिया पर कई लोग दीपिका के फिल्म को बॉयकाट करने की मांग भी करते दिखाई दिए थे.  जबकि दूसरी तरफ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राज्य सरकारों ने छपाक को टैक्स फ्री करके मेकर्स के चेहरे पर खुशी लहर ला दी है.