10 जनवरी का दिन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के काफी अहम है. क्योंकि आज उनकी फिल्म छपाक (Chhapaak) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का एक लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. लेकिन अब ये दर्शकों के बीच आ चुकी हैं. एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की रियल लाइफ पर आधारित इस फिल्म में दीपिका ने मुख्य किरदार निभाया है. लेकिन अब आने वाली रिपोर्ट्स की माने तो दीपिका की फिल्म छपाक रिलीज के साथ ही ऑनलाइन भी लीक हो चुकी है. खबर है कि छपाक का HD क्वालिटी का लिंक अब TamilRockers पर डाउनलोड के लिए मौजूद है. इतना ही नहीं बल्कि Telegram पर भी अब छपाक का डाउनलोड लिंक आ चुका है. ये एक पाइरेटेड वर्जन है. जो बेशल मेकर्स के लिए अच्छी खबर नहीं होने जा रही है.
वैसे ये पहली बार नहीं है जब कोई फिल्म रिलीज के साथ ही ऑनलाइन लीक हुई हो. साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म दरबार भी कल रिलीज हुई थी. जो कुछ ही घंटो के बाद Telegram और Torrent पर डाउनलोड के मौजूद थी. ऐसा ही कुछ अब छपाक के साथ भी हुआ है. यह भी पढ़े: Darbar Full Movie in HD Leaked on TamilRockers & Telegram Links for Free Download and Watch Online: इस लीक से रजनीकांत की फिल्म पर पड़ेगा असर?
आपको बता दे कि कल दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को लेकर सोशल मीडिया पर एक अलग ही ट्रेंड देखने को मिला. #ChappakOnTorrent ये टैग कल काफी समय तक ट्विटर पर भी ट्रेंड करता रहा. जहां लोगों ने दीपिका की फिल्म को थियेटर में ना देखने की बात कहकर इसे पायरेसी के जरिए इसे देखने की बात कही. जो बेशक फिल्म के मेकर्स के लिए किसी बड़ी चिंता से कम नहीं थी.