सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की गिनती बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर्स में होती है. उन्होंने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने अपने करियर ने कई हिट फिल्में दी. इस सूची में 'हंसी तो फंसी', 'एक विलन', 'इत्तेफाक' जैसी फिल्मों का नाम शुमार है. इन फिल्मों में सिद्धार्थ के अभिनय को भी खूब सराहा गया. आज सिद्धार्थ अपना 34वां जन्मदिन (34th Birthday) मना रहे हैं. बीती रात सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म इंडस्ट्री के कुछ दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाया.
सिद्धार्थ की बर्थडे पार्टी में सोनाक्षी सिन्हा, कैटरीना कैफ, कृति सेनन,करिश्मा कपूर, जैकलीन फ़र्नांडिस, अंगद बेदी, करण जौहर और आदित्य रॉय कपूर जैसे कई बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की. एक नजर डालिए इन तस्वीरों पर:-









वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा को जल्द ही फिल्म 'जबरिया जोड़ी' में देखा जाएगा. इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आएंगी. यह फिल्म मई के महीने में रिलीज हो सकती है. इसके अलावा सिद्धार्थ इस साल फिल्म 'मरजावां' में भी नजर आएंगे. मिलाप जवेरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रकुलप्रीत सिंह को भी देखा जाएगा.













QuickLY