Yodha New Release Date: Sidharth Malhotra और Disha Patani स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म 'योद्धा' की नयी रिलीज डेट आई सामने (See Posters)
करण जौहर (Photo Credits: Instagram)

Yodha New Release Date: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और दिशा पाटनी (Disha Patani) स्टारर फिल्म योद्धा 11 नवंबर 2022 को रिलीज होने वाली थी, पर अब फिल्ममेकर ने इसकी नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. अब यह फिल्म अगले साल 7 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सागर अंब्रे (Sagar Ambre) द्वारा डायरक्टेड इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पाटनी के अलावा राशी खन्ना (Raashi Khanna) भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया गया है, जिसमें सिद्धार्थ हाथ में बंदूक थामें काफी इंटेस लुक में दिखाई दे रहे हैं. Nushrratt Bharuccha ने शुरु की Chhorii 2 की शूटिंग, यह हिट फिल्म Chhorii का है सीक्वल (See Pics) देखें पोस्टर्स:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)