नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग काम करना सीखने वाला अनुभव: श्वेता त्रिपाठी
श्वेता त्रिपाठी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Photo Credit- Instagram)

मुंबई: अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) ने कहा है कि 'मास्टर ऑफ द क्राफ्ट' (Master of the Craft) नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के साथ अभिनय करना उनके लिए सीखने वाला अनुभव है. श्वेता फिल्म 'रात अकेली है' में नवाजुद्दीन के साथ दूसरी बार पर्दे पर नजर आएंगी. इससे पहले उन्होंने 2017 की फिल्म 'हरामखोर' में नवाजुद्दीन के साथ काम किया था.

श्वेता ने एक बयान में कहा, "नवाज के साथ काम करना सीखने वाला अनुभव रहा. वह मास्टर ऑफ क्राफ्ट हैं और उनके साथ एक फ्रेम में नजर आने से आप भी अच्छे लगते हैं."

 

View this post on Instagram

 

I’m tired of their stories, let’s write our own. -Atticus 📷 @kevin.nunes.photography 💋 @devikaheroor 👗 @nellywadia

A post shared by Shweta Tripathi (@battatawada) on

यह भी पढ़ें: फिल्म ‘मेहंदी सर्कस’ के लिए श्वेता त्रिपाठी ले रहीं हैं सर्कस कलाकारों से प्रशिक्षण

उन्होंने कहा, "मैं 'रात अकेली है' में उनके साथ काम करने के अवसर को एक सम्मान और अवसर के रूप में ले रही हूं. संयोग से 'हरामखोर' (Haraamkhor) मेरी पहली फिल्म थी, क्योंकि इसकी शूटिंग 'मसान' से पहले शुरू हुई थी."

उन्होंने कहा, "लेकिन यह बाद में रिलीज हुई. इसलिए मैं भाग्यशाली महसूस करती हूं कि मैंने नवाज भाई के साथ अपने करियर की शुरुआत की." 'रात अकेली है' एक आपराधिक थ्रिलर है, जिसमें राधिका आप्टे भी नजर आएंगी.