बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. सुशांत सिंह के फैंस यह मानने के लिए तैयार नहीं सुशांत आत्महत्या जैसा कदम उठा सकते हैं. सुशांत के फैंस लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. वहीं उनके पापा के के सिंह ने पटना में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं. साथ ही सुशांत के घरवाले सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. ऐसे में बिहार सरकार की सीबीआई जांच की सिफारिश को मान लिया गया हैं और यह केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है.
श्वेता सिंह कीर्ती ने ट्वीटर के माध्यम से ट्वीट करते हुए अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट कर लिखा, " आखिरकार सीबीआई जांच हो रही हैं." वहीं सुशांत के पिता के के सिंह को भी मुंबई पुलिस के जांच पर भरोसा नहीं था जिस वजह से उन्होंने सीबीआई की मांग की हैं. वहीं बॉलीवुड के सितारे भी लगातार सीबाई के जांच की मांग कर रहे हैं. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में 2 जनहित याचिकाएं
CBI it is!!! #JusticeForSushant #CBIEnquiryForSSR #CBIenquiry
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 5, 2020
बता दें कि श्वेता सिंह कीर्ती ने अपने भाई सुशांत के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी से दो बार सीबीआई जांच की मांग कर चुकी हैं. साथ ही वे सुशांत के फैंस से सुशांत को न्याय दिलाने में उनके साथ खड़े रहने के लिए उनका अभिवादन भी कर रही हैं.