केंद्र सरकार और किसानों के बीच चल रही कृषि कानूनों के खिलाफ जंग में हॉलीवुड स्टार्स ने अपनी राय देते हुए किसानों के आंदोलन का समर्थन किया. वहीं बॉलीवुड सेलेब्स ने हॉलीवुड स्टार्स को यह देश का आपसी मामला बताकर प्रोपेगैंडा न फैलाने की सलाह दी. इस मामले में सलमान खान (Salman Khan) ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. ऐसे में बॉलीवुड के दिग्गज खान किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) ने इस मुद्दे पर अपना कोई बयान नहीं दिया हैं. इसी बीच शाहरुख खान का थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल हो रहा हैं जिसमें शाहरुख ने किसानों को असली हीरो कहकर सराहा हैं.
शाहरुख खान का वीडियो ट्विटर अकाउंट पर खूब वायरल हो रहा हैं जिसमें शाहरुख अन्नदाता को हीरो कहकर उनकी मेहनत की सराहना कर रहे हैं. यह वायरल वीडियो आमिर खान के शो 'सत्यमेव जयते पानी कप 2017' का हैं. जिसमें शाहरुख स्पेशल गेस्ट के तौर पर आए थे. शाहरुख ने अपने भाषण में किसान की तारीफ़ करते हुए कहा, "हमारे जो किसान भाई -बहन लोग हैं वो आप लोग हैं. वो असली हीरो हैं. आप लोग बहोत मेहनत करते है. कड़ी धुप में बीज डालते हैं उसके बाद कटाई होती हैं यह सब होने के बावजूद भी कभी कभी भगवान, अल्लाह , नेचर हमारा साथ नहीं देती और बारिश की प्रॉब्लम हो जाती है. आप हीरो इसलिए हैं जिस चीज की वजह से आप डिपेंडेंट हैं, जिस चीज की वजह से हम लोग जो है पल पाते हैं. वो जिस पर सभी डिपेंडेंट वो भी कभी कभी आपको नहीं मिली. पानी को आप खुद उपजा लेंगे. तो असली हीरो आप लोग हैं." यह भी पढ़े: Farmers Protest: किसान आंदोलन पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात
Came across this video on #Facebook. A few GOLDEN words by #ShahRukhKhan on FARMERS of Maharashtra- "ASLI HERO AAP HAIN" pic.twitter.com/x3KPH2ikOJ
— Aavishkar Gawande (@aavishhkar) February 4, 2021
शाहरुख ने 2015 में ट्वीट कर किसान के आत्महत्या पर शोक जताते हुए ट्वीट कर लिखा, "कोई भी खुद को नहीं मारता है. अपने जीवन को समाप्त करते हैं, वे ऐसा करते हैं वे क्योंकि दर्द को समाप्त करना चाहते हैं. दोष खेल बंद करो!"
“Nobody kills themselves 2 end their life, they do so 2 end the pain.” Take a moment,feel the pain not look for gain & stop the blame game!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 22, 2015
बता दें की पिछले तीन महीने से भी ज्यादा वक्त कडाके की ठण्ड के बीच किसान केंद्र सरकार के खिलाफ तीन कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. हालांकि अभी तक दोनों के बीच किसी भी प्रकार का मनमुटाव होने की आशंका नहीं दिख रही हैं.