Lockdown Diaries: शाहिद कपूर ने बेड पर मीरा राजपूत के साथ शेयर किया मजेदार वीडियो, वाइफ को कहा- सेक्सी सेक्सी
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत (Photo Credits: Instagram)

कोविड-19 (COVID-19) की वजह से लॉकडाउन होने के कारण इन-दिनों हर कोई अपने घर पर समय बिता रहा है, ऐसे में हमारे बॉलीवुड सितारें भी ज्यादा से ज्यादा अपने घर की साफ-सफाई और कुकिंग करते हुए फोटोज और वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. बॉलीवुड के पॉपुलर कपल शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.वह अक्सर अपने फैंस के साथ वीडियोज शेयर करते हैं.

शाहिद कपूर ने आज अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक क्यूट सा वीडियो शेयर किया हैं जिसमें शहीद कपूर अपनी पत्नी मीरा के साथ हैं. जहां मीरा बेड पर अपने मोबाईल के साथ हैं तो वहीं शाहिद वीडियो बनाते हुए कहते हैं' सेक्सी सेक्सी' और मीरा को दिखाते हैं. शाहिद के इस वीडियो पर मीरा ने कमेंट करते हुए लिखा इसका बदला मेल द्वारा लिया जाएगा.  ये भी पढ़ें: शाहिद कपूर और सैफ अली खान के साथ अगर लिफ्ट में बंद होती करीना, एक्ट्रेस का पुराना इंटरव्यू हो रहा है वायरल

 

View this post on Instagram

 

We grow wiser and more mature with each passing day in #quarantine

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

साथ ही शाहिद ने कैप्शन में लिखा हैं "हम दोनों हर दिन बड़े और समझदार होते जा रहे हैं" शाहिद के यह वीडियो को चंद मिनिटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं. इस वीडियो को अब तक 5 लाख से भी ज्यादा लोंगो ने देखा हैं. साथ ही फैंस कमेंट्स पर कमेंट्स कर रहे हैं. उन्हें शाहिद का यह रोमांटिक अंदाज भा रहा हैं.