शाहिद कपूर ने किया खुलासा, कबीर सिंह देखने के बाद मोहल्ले की आंटियों ने दिया था ये रिएक्शन
शाहिद कपूर (Photo Credits: Youtube)

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. अभी तक यह फिल्म 275 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. जब ये फिल्म रिलीज हुई थी, तब इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई थी. जहां अधिकतर जनता को 'कबीर सिंह' ने खूब प्रभावित किया, वहीं कुछ लोगों का कहना था कि फिल्म में कबीर का व्यवहार महिलाओं के प्रति सही नहीं था और इसलिए ये एक गलत संदेश देती है. अब शाहिद कपूर ने अपनी इस फिल्म के बारे में खुलकर बातचीत की है.

बॉलीवुड हंगामा को दिए गए इंटरव्यू में शाहिद ने ये बताया कि उनकी फिल्म देखने के बाद उनकी मोहल्ले की आंटियों का क्या रिएक्शन था. शाहिद ने कहा कि, "मैं लिफ्ट से जा रहा था मगर तब ही एक आंटी ने मुझे बुलाया. वहां पर 10 आंटियां थी. मैं वहां पर गया और उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें फिल्म बेहद पसंद आई. ये बहुत अजीब था कि क्योंकि उस दौरान मैं फिल्म के बारे में बहुत कुछ सुन रहा था."

यह भी पढ़ें:- कबीर सिंह विवाद पर बोले शाहिद कपूर, फिल्म 'संजू' के डायलॉग पर सवाल उठा रखा अपना पक्ष

आपको बता दें कि हाल ही में शाहिद ने 'कबीर सिंह' की सफलता को लेकर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने लिखा था कि,  "आप लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया है कि मैं जो भी कहूं, वो कम पड़ेगा. कबीर सिंह के किरदार को समझने के लिए, माफ करने के लिए और प्यार देने के लिए आपका शुक्रिया. हम सब गलतियां करते हैं. मगर हमें इन गलतियों को स्वीकार कर दोबारा खड़े होने की चाह रखनी चाहिए ताकि हम अच्छे बन सके. वो गलतियां करता है. हम सब भी करते हैं. आपने उसे जज नहीं किया. आपने उसे महसूस किया है. आपने उसे समझा है. मेरे इस किरदार में सबसे ज्यादा खामियां थी और इसे ही लोगों ने सबसे ज्यादा प्यार दिया."