Coronavirus in India: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने हाल ही में कोरोना वायरस के खिलाफ अपना योगदान देते हुए पीएम (PM) और सीएम राहत कोष(CM Relief Fund) को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी. इसी के साथ उन्होंने अपनी सामाजिक संस्था और अन्य आर्गेनाईजेशन की ओर से भी मदद करने की बात करने की घोषणा की थी. इस बात को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) काफी खुश नजर आए. उन्होंने शाहरुख द्वारा दी गई इस सहायता के लिए उनकी सराहना करते हुए ट्विटर पर एक ट्वीट लिखा था.
अपने इस ट्वीट में अरविंद केजरीवाल ने लिखा, "आपके प्रेमपूर्वक शब्दों के लिए आपका धन्यवाद शाहरुख जी. आपका ये उदार योगदान इस कठिन घड़ी में न जाने कितनी ही जिंदगियों को छुएगा."
इस ट्वीट को पढ़ने के बाद शाहरुख खान ने भी बेहद मजेदार जवाब देते हुए लिखा, "“सर आप तो दिल्लीवाले हो, thank you मत करो, हुक्म करो। अपने दिल्लीवाले भाइयों और बहनों के लिए हम लगे रहेंगे। ईश्वर ने चाहा तो जल्द ही इस crisis से हम जीत कर निकलेंगे।"
सर आप तो दिल्लीवाले हो, thank you मत करो, हुक्म करो। अपने दिल्लीवाले भाइयों और बहनों के लिए हम लगे रहेंगे। ईश्वर ने चाहा तो जल्द ही इस crisis से हम जीत कर निकलेंगे। More strength, resilience and power to your teams on ground sir. https://t.co/PoL7mLtlKa
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 3, 2020
शाहरुख का ये ट्वीट पढ़कर फैंस भी काफी इम्प्रेस्ड नजर आ रहे हैं और उनकी सराहना कर रहे हैं. उनका ये ट्वीट भी इंटरनेट पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है.
Thank you Shah Rukh ji for you kind words. Your generous contribution will touch many lives in this difficult hour. @iamsrk https://t.co/boaozsUXw8
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 3, 2020
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान के दान पर महाराष्ट्र सरकार ने किया उनका शुक्रिया अदा तो किंग खान बोले- हम सब एक फैमिली हैं
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसे दान करने के अलावा शाहरुख खान अपनी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders), रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट, रेड चिल्लीज वीएफएक्स और मीर फाउंडेशन द्वारा भी सामाजिक कार्यों के लिए तरह-तरह से योगदान देंगे.