शाहरुख खान ने एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे की गुहार पर औरंगाबाद के डॉक्टरों के लिए 2500 PPE किट्स किया डोनेट
शाहरुख खान और राजश्री देशपांडे (Image Credit: Instagram)

कुछ दिन पहले सेक्रेड गेम्स की एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे ने शाहरुख खान से औरंगाबाद (Aurangabad) के डॉक्टरों के लिए 2500 PPE किट्स की मदद मांगी थी. क्योंकि औरंगाबाद एक कोरोना हॉटस्पॉट बन चुका है लेकिन वहां के डॉक्टरों के पास इससे लड़ने के लिए जरूरी किट नहीं थी. ऐसे में राजश्री देशपांडे ने कई NGO से इसके लिए मदद मांगी लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी. जिसके बाद उन्होंने शाहरुख खान और उनके फाउंडेशन मीर से मदद मांगी. सो राजश्री की ये फरियाद अब पूरी हो चुकी है. क्योंकि शाहरुख ने औरंगाबाद के डॉक्टरों के लिए 2500 PPE किट्स का इंतजाम करवा दिया है.

दरअसल राजश्री ने 18 अप्रैल को सारी परेशानी ट्विटर के जरिए रखी और  शाहरुख खान से मदद की गुहार लगाईं थी. जिसके बाद 26 अप्रैल को राजश्री ने ट्विटर के जरिये बताया कि डॉक्टरों को किट्स मिल चुकी है. जिसके लिए उन्होंने शाहरुख खान, मीर फाउंडेशन और राजेश टोपे को शुक्रिया अदा किया है. यह भी पढ़े: सेक्रेड गेम्स की एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे ने शाहरुख खान से लगाई गुहार, औरंगाबाद के डॉक्टरों के लिए मांगे PPE किट्स

आपको बता दे कि कोरोना वायरस के इस कहर में शाहरुख खान लगातार मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. पैसे डोनेट करने के साथ ही वो डेली वेजेस वर्कर्स और गरीबों में खाना बंटवाने का भी काम कर रहे हैं. इसके साथ ही शाहरुख ने 4 मंजिला ऑफिस को भी बीएमसी को बतौर क्वारंटाइन सेंटर इस्तेमाल के लिए दिया है.