कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई लगातार जारी है. देश में कोरोना के खिलाफ लगातार मदद के हाथ आगे आ रहे हैं लेकिन अब भी कई इलाकों में सुविधाओं की कमी देखी जा रही हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद (Aurangabad) से. दरअसल सेक्रेड गेम्स की एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे ने बताया है कि औरंगाबाद भी कोरोना हॉटस्पॉट ( Corona Hotspot) बनकर सामने आ आया है. लेकिन वहां इलाज के लिए डॉक्टरों के पास जरूरी किट्स मौजूद नहीं है. जिसके चलते उनके भी संक्रमित होने का काफी खतरा काफी है. ऐसे में राजश्री ने ट्वीट करके अब शाहरुख खान से मदद की गुहार लगाईं है. दरअसल कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में शाहरुख खान ने बढ़चढ़कर सहयोग किया है.
ऐसे में राजश्री ने ट्वीट करके शाहरुख खान से अपील की है कि औरंगाबाद के डॉक्टरों के पास सही PPE किट्स मौजूद नहीं है. औरंगाबाद कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट है. जिसके चलते सैकड़ों लोग रोजाना जांच के लिए पहुंच रहे हैं. मैं इन डॉक्टरों के लिए खुद को असहाय महसूस कर रही हूं. उन्हें PPE किट्स और N95 मास्क की जरूरत है.
Dear @iamsrk PLEASE HELP.
There are no proper PPE KITS for the DOCTORS in AURANGABAD.
Hundreds of our farmers go for check ups EVERYDAY.
Aurangabad is a COVID19 hotspot.
I am feeling helpless as the SAFETY of our doctors&farmers is our PRIORITY at @Nabhangan5 @MeerFoundation https://t.co/bduLoGEBPV
— Rajshri Deshpande (@rajshriartist) April 18, 2020
एक पोर्टल से बात करते हुए राजश्री देशपांडे ने कहा कि मैं केरल में हूं और कोई खास मदद नहीं कर पा रही हूं. इसलिए शाहरुख खान से अपील की है. क्योंकि उनके मीर फाउंडेशन ने इस दौरान शानदार काम किया है, औरंगाबाद में 2500 किट्स की जरूरत है. हालांकि हमें अभी उनकी तरफ से जवाब नहीं मिल सका है. लेकिन उम्मीद है कि वो जल्द ही जवाब देंगे.