Pathaan Break Records: बॉक्स ऑफ‍िस पर शाहरुख खान की बादशाहत कायम, पठान ने पहले ही दिन तोड़े कई रिकॉर्ड
(Photo Credits: Twitter)

Pathaan Break Records: शाहरुख खान की फिल्म पठान ने ने रिलीज के पहले दिन ही बॉलीवुड को खत्म मान चुके ट्रोल्स के होश उड़ा दिए हैं. पठान ने भारत में 54 करोड़ की कमाई की है. लेकिन इस कमाई के साथ कई रिकॉर्ड भी बने हैं. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के आकड़े को भी पार कर लिया है. 2022 के सूखे को पठान ने पूरी तरह से खत्म कर दिया है. ऐसे में खुशी से झूमे खान परिवार ने पार्टी रखी. ये पार्टी स्पेशल स्क्रीनिंंग के साथ रखी गई जिसे गौरी खान ने होस्ट किया था.

  • भारत में अब तक सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म.
  • पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म.
  • दीपिका पादुकोण के करियर की भी पठान पहली फिल्म है, जिसने ओपनिंग डे पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है.
  • यश राज फिल्म्स की भी पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म है.