बेटे अबराम की वजह से डायरेक्शन में नहीं आ रहे हैं शाहरुख खान
शाहरुख खान और उनके बेटे अबराम (Photo Credits: Facebook)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को एक अच्छे एक्टर और सफल निर्माता के रूप में जाना जाता है लेकिन अभी तक उन्होंने किसी फिल्म का निर्देशन नहीं किया है. हाल ही में उन्होंने इस बात की वजह बताई.  डीएनए से बात करते हुए किंग खान ने बताया कि वह अपने बेटे अबराम (Abram) की वजह से डायरेक्शन में नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि, "अगर मैं डायरेक्शन में आता हूं, तो मुझे एक कमरे में 2 साल के लिए बंद होना पड़ेगा. अबराम के साथ बैठकर स्टोरी लिखना मुमकिन नहीं है. उसके बचपन के बढ़ते दिनों को मैं मिस नहीं करना चाहता. "

किंग खान आगे कहते हैं कि, "डायरेक्शन में आपको अकेले रहना पड़ता है. इसलिए मुझे अपने डायरेक्टर्स से बहुत प्यार है. मैं नहीं चाहता कि वो कभी भी खुद को अकेला समझे." इसके बाद शाहरुख खान ने कहा कि, "मेरे लिए निर्देशन मुश्किल होगा. मैं सिर्फ एक कहानी की कल्पना कर सकता हूं मगर उसके बारे में ठीक से नहीं जानता. अगर आप किसी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं तो आपको उसके प्लॉट के बारे में पता होना चाहिए. आप विश्वास के साथ कह सकों कि ये मेरी कहानी है."

यह भी पढ़ें:- शाहरुख खान की बेटी सुहाना बनी जूलियट, पिता ने बांधे तारीफों के पुल

आपको बता दें कि शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' (Zero) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. खबरों की माने तो शाहरुख अब 'डॉन 3' (Don 3) पर काम करेंगे. बताया जा रहा है कि यह सीरीज का आखिरी पार्ट होगा. फिल्म का नाम 'डॉन: द फाइनल चैप्टर' होगा.