फिल्म 'जीरो' की स्क्रीनिंग के लिए चीन पहुंचे शाहरुख खान, फैन्स ने इस तरह किया शानदार स्वागत, देखें वीडियो
फिल्म 'जीरो' की स्क्रीनिंग के लिए चीन पहुंचे शाहरुख खान (Photo Credits: Twitter)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जीरो' (Zero) की स्क्रीनिंग 9वें बीजिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होने वाली है. फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए किंग खान चीन (China) पहुंच चुके हैं. चीन में उनका शानदार अंदाज में स्वागत किया गया. शाहरुख ने बुधवार को सोशल मीडिया पर उनके ग्रैंड वेलकम की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है. उन्होंने लिखा कि, "चीन में एसआरके यूनिवर्स चाइना ने मेरा शानदार स्वागत किया. तोहफों और फूल के लिए शुक्रिया."

इसके अलावा भी सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. वीडियोज में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर किंग खान को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी. अपने पसंदीदा सितारे को देखकर फैन्स की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-

यह भी पढ़ें:-  शाहरुख खान 'जीरो' की असफलता के बाद हो गए हैं सतर्क, धमाकेदार वापसी की इस तरह कर रहे हैं तैयारी

आपको बता दें कि फिल्म 'जीरो' में शाहरुख खान ने बउआ सिंह नामक एक बौने व्यक्ति का किरदार निभाया था. फिल्म में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थी. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था. 21 दिसंबर को यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी मगर किंग खान की परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था.