बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. हालांकि इस बार शाहरुख खान के जन्मदिन की चमक थोड़ी कम रहेगी. क्योंकि कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते किंग खान ने पहले ही अपने तमाम फैंस से मन्नत के बाहर ना इकट्ठा होने की अपील कर चुके हैं. शाहरुख खान ने कुछ दिन पहले फैंस के साथ Ask SRK सेशन किया. इस दौरान शाहरुख ने अपने तमाम फैंस से अपने घर एकत्रित ना रहने की अपील की. जाहिर है शाहरुख नहीं चाहते कि उनके फैंस इस महामारी के माहौल में कोई जोखिम ले. लेकिन आप बता दे कि किंग खान अपने इस लंबे करियर में कई बार जोखिम ले चुके हैं. दरअसल शाहरुख वैसे तो बेहद सुलझे हुए इंसान हैं. लेकिन रगों में दौड़ने वाला पठान खून कई बार उनकी अग्नि परीक्षा ले चुका हैं. शाहरुख के इस 55वें जन्मदिन पर जानते है उनके 5 ऐसे विवाद के बारे में जिसके चलते वो आज भी खबरों में आ जाते हैं.
वानखेड़े में शाहरुख खान की एंट्री पर बैन
आईपीएल मुकबले के दौरान जब सुहाना संग बच्चे मैदान पर पहुंचे तो वहां मौजूदा सुरक्षाकर्मी ने उन्हें रोका. जिसके बाद शाहरुख खान पर आरोप लगा कि उन्होंने वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी के साथ दुर्व्यवहार किया. जिसके बाद MCA ने वानखेड़े में शाहरुख खान की एंट्री पर बैन लगा दिया था. ये मामला काफी समय तक शाहरुख के गले की फांस बना रहा.
शिरीष कुंदर को पड़ा थप्पड़ तो फराह संग शाहरुख की शांति हुई भंग
फिल्म अग्निपथ की पार्टी में शाहरुख खान ने फराह खान के पति शिरीष कुंदर को थप्पड़ मार दिया था. जिसके बाद फराह और शाहरुख के बीच का याराना एक फसाना गया और इनके बीच की शांति भंग हो गई थी. हालांकि बाद में दोनों के बीच दोस्ती कराई गई.
आमिर खान संग किंग खान की तनातनी
शाहरुख खान और आमिर खान आज भले ही करीबी माने जाते हो लेकिन एक दौर था जब इनके बीच की दुश्मनी खुलकर सामने आ गई थी. फिल्म गजनी की रिलीज के वक़्त आमिर ने शाहरुख बडबोला होने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं आमिर ने बताया कि उनके घर के कुत्ते का नाम शाहरुख है. इस बात ने भी काफी विवाद खड़ा किया था.
सलमान खान संग भी शाहरुख का रहा मनमुटाव
बॉलीवुड के करण अर्जुन रहें शाहरुख खान और सलमान खान जब कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी के दौरान आपस में भीड़ गए तो खबर ने खूब सुर्खियां बनाई. जिसके बाद दोनों के बीच का मनमुटाव कई मौकों पर देखने मिला. हालांकि बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में दोनों ने एक दूसरे को फिर गले लगाया.
अमेरिकन एअरपोर्ट पर सरनेम की वजह घंटों करना पड़ा इंतजार
शाहरुख खान को साल 2009 में अपने सरनेम के चलते न्यूयॉर्क के हवाई अड्डे पर दो घंटे रोके रखा गया था. जिसके बाद हुए राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद शाहरुख को छोड़ दिया गया. इस घटना ने भी काफी सुर्खियां बनाई थी.