Kolkata International Film Festival 2021: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने आज पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के साथ मिलकर कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन किया. इस बार खास बात ये रही कि शाहरुख ने कोरोना महामारी के चलते वर्चुअल माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा इस समारोह का शुभारंभ किया. शाहरुख इस साल इस फेस्टिवल के लिए कोलकाता नहीं जा पाए और इस बात पर खेद व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि वो अपनी ममता दीदी से गले नहीं मिल पाए और इस पल को वो मिस कर रहे हैं.
शाहरुख के अलावा फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा भी इस समारोह में बतौर अतिथि उपस्थित थे. ममता बनर्जी ने फेस्टिवल का आगाज करते हुए कहा, "नोमोस्कार शाहरुख, भालो अच्छो तो?" इसपर शाहरुख जवाब देते हैं, "हां आमी भालो आच्छी. मेरा बहुत दिल कर रहा है कि मैं वहां पर होता. लेकिन मैं उतना कह सकता हूं कि मैं आप सभी से बेहद प्रेम करता हूं और ममता दीदी आपको मिलना और गले लगना मिस करता हूं. अगली बार जब मैं आऊंगा तो आप से अच्छे से गले मिलूंगा."
West Bengal: Chief Minister Mamata Banerjee and actor Shahrukh Khan attended the inauguration ceremony of Kolkata International Film Festival 2021 via video conference earlier today. pic.twitter.com/VSmDqHofVg
— ANI (@ANI) January 8, 2021
देखें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल समारोह का वीडियो:
बता दें कि शाहरुख साल 2011 से लगातार हर वर्ष इस कार्यक्रम में शरीक होते आए हैं. लेकिन इस बार वो नहीं आ पाए. बताते चलें कि इस साल तकरीबन 1170 सबमिशन में से 132 फीचर फिल्म्स, डाक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्म्स को इस कार्यक्रम में पेश करने के लिए चुना गया है.