Lockdown: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पूरा देश लॉकडाउन में चल रहा है. लॉकडाउन का असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड रहा है. फिल्म, टीवी सीरियल्स की शूटिंग बंद कर दी गई है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने लॉकडाउन के चलते अपनी आनेवाली फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) का सेट तोड़ने के फैसला लिया है.
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, भंसाली ने अपनी प्रोडक्शन टीम को 'गंगुबाई काठियावाड़ी' का सेट तोड़ने के लिए कहा है. इस सेट पर 1960 के कमाठीपुरा इलाके को दर्शाया गया था. लॉकडाउन के कारण शूटिंग बंद होने के बावजूद मेकर्स को इस सेट का किराया देना पड़ रहा था. साथ ही उनके लिए सेट को मेन्टेन करना मुश्किल हो रहा था जिस वजह से भंसाली ने इसे तोड़ने का फैसला लिया है. लॉकडाउन के बाद दोबारा इसे बनवाया जाएगा. ये भी पढ़ें: बैजू बावरा को अपने करियर की सबसे बड़ी चुनौती मानते हैं संजय लीला भंसाली
बता दें कि इस मूवी में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मुख्य किरदार में है. इस फिल्म का पोस्टर और टीजर रीलिज हो चूका है. खबर यह भी थी कि आलिया भट्ट के साथ-साथ इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) भी नजर आनेवाले हैं. जिसकी शूटिंग अप्रैल में होनेवाली थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से शूटिंग की डेट आगे कर दी गई है.