Box Office Report: Bhool Bhulaiyaa 2 के आगे पिटी फिल्म Samrat Prithviraj, बुरी तरह से हुई फ्लॉप
भूल भुलैया 2 और सम्राट पृथ्वीराज (Photo Credits: Instagram)

Bhool Bhulaiya 2 and Samrat Prithviraj Box Office Report: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाती हुई नजर आ रही है. यह फिल्म अपने चौथे हफ्ते में पहुंच चुकी है और अब तक इस फिल्म ने कुल मिलाकर 171.17 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में कार्तिक और कियारा के साथ तब्बू और राजपाल यादव भी नजर आए.

हैरानी की बात यह है कि हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज भी 'भूल भुलैया 2' के आगे बॉक्स ऑफिस पर नहीं टिक पाई. 200 करोड़ की लागत से बनी 200 करोड़ की लागत से बनी सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर पैसे इकट्ठा करने को लेकर जद्दोजहद करती नजर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह फिल्म कुल मिलाकर अपने लाइफ टाइम में 65 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाएगी.

वही बात करें नुसरत भरूचा के फिल्म जनहित में जारी की तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 2.19 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया है. सेफ सेक्स और कंडोम को लेकर जागरूकता फैलाती इस फिल्म को दर्शक पसंद कर रहे हैं.