सलमान खान ने डेविड धवन को 64वें जन्मदिन पर दी बधाई, कहा- निर्देशक ने मुझे ज्यादातर फिल्में और हिट दिए हैं
सलमान खान और डेविड धवन (Photo Credits : Instagram)

मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का कहना है कि मशहूर फिल्मकार डेविड धवन (David Dhawan) ने उन्हें ज्यादातर फिल्में और हिट दी हैं. डेविड धवन के 64वें जन्मदिन के मौके पर सलमान ने उनके साथ एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए कहा, "सबसे बेहतर मनोरंजक निर्देशक जिन्होंने मुझे अधिकतर फिल्में और हिट दी हैं. हैप्पी बर्थडे! डेविड धवन."

सलमान और धवन ने एक साथ 'बीवी नंबर 1', 'जुड़वा', 'पार्टनर', 'मुझसे शादी करोगी', 'मैंने प्यार क्यों किया', 'दुल्हन हम ले जाएंगे', 'चल मेरे भाई' और 'ये है जलवा' जैसी फिल्मों में काम किया है.

 

View this post on Instagram

 

The best entertaining director who has given me the maximum films and hits . . Happy birthday! #DavidDhawan

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

यह भी पढ़ें : डेविड धवन पर भड़के गोविंदा, कहा- मैंने उनके साथ 17 फिल्में की हैं जो उनका बेटा भी नहीं करेगा

फिलहाल, सलमान राजस्थान में 'दबंग' फ्रैंचाइजी की तीसरी किश्त की शूटिंग कर रहे हैं, जबकि धवन 'कुली नंबर 1' के रीबूट को निर्देशित कर रहे हैं.