कोरोना पर बॉबी देओल की ये कविता दिल छू लेगी आपका, सलमान खान ने शेयर किया वीडियो
सलमान खान और बॉबी देओल (Image Credit:PTI/ Instagram)

एक लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद बॉबी देओल (Bobby Deol) अब अपनी मौजूदगी दिखाने से पीछे नहीं रहते. फिर चाहे कोई इवेंट हो या मौका बॉबी खुलकर आपनी बातें रखते हैं. कोरोना वायरस के चलते हुए इस लॉकडाउन में जहां हर फिल्मी सितारा अपने अपने तरह से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. ऐसे में अब बॉबी देओल ने भी कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई में लोगों में आत्मविश्वास भरने का काम किया है. दरअसल बॉबी देओल ने बेहद ही खूबसूरत कविता अब फैंस के लिए डेडीकेट की हैं.

इस कविता को खुद बॉबी देओल ने पढ़ा है. अपने इस कविता के माध्यम से वो लोगों की डराने या बचकर रहने की अपील नहीं कर रहे हैं. बल्कि वो लोगों से कह रहे हैं कि ये चंद रोज की बात है अगर हम साथ रहें तो इसे जरूर जीत लेंगे. बॉबी की इस कविता का खुद सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. यह भी पढ़े: बॉबी देओल ने अपनी स्टारडम को लेकर दिया यह बड़ा बयान

आपको बता दे कि सलमान के चलते ही बॉबी देओल ने ग्लेमर वर्ल्ड में वापसी की. फिल्म रेस 3 में सलमान के कारण उन्हें मौका मिला. जिसमें अपनी मौजूदगी से बॉबी ने सभी को काफी इम्प्रेस किया. इसके बाद वो अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 में नजर आयें.