सलमान खान के 'प्यार करोना' सॉन्ग को सुनकर शाहरुख खान ने कह दी ऐसी बात, नहीं होगा यकीन
शाहरुख खान और सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भले ही फिल्में नहीं कर रहे हैं लेकिन वो किसी न किसी तरह से अपने फैंस के साथ जुड़े रहे हैं. हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर अपना मशहूर 'आस्क एसआरके' (Ask SRK) सेशन होस्ट किया जहां उन्होंने एक बार फिर अपनी हाजिर जवाबी और सूझबूझ से लोगों का दिल जीत लिया. फैंस ने शाहरुख खान से तरह-तरह के सवाल पूछे और इस दौरान उन्होंने सलमान खान के नए गाने 'प्यार करोना' (Pyaar Karona) पर भी उनका रिएक्शन जानना चाहा.

शाहरुख खान ने उस फैन का जवाब देते हुए सलमान की चुटकी ली और कहा, "भाई कमाल का सिंगल है और सिंगर भी." अपने इस कमेंट में जहां शाहरुख ने सलमान की सिंगल लाइफ को लेकर उन्हें छेड़ा तो वहीं उनकी गायकी की तारीफ भी की.

गौरतलब है कि बीते दिनों सोमवार को सलमान खान ने अपना नया गाना 'प्यार करोना' रिलीज किया जिसे इंटरनेट पर काफी बढ़िया रिस्पोंस भी मिल रहा है. इसके बारे में बात करते हुए सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा, "मेरे दिमाग में ये ट्यून पहले से था और 'करोना' शब्द इसपर बिलकुल सही बैठ गया. तो हमने इसपर कुछ बनाने का फैसला किया और 5 मिनट में इसके बोल भी सही जगह पर तैयार हो गए. इसके बोल एक दम वही कहते हैं जो मैं दुनिया से कहना चाहता हूं- प्यार करोना, मदद करोना, सब्र रखो ना."

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस पर सलमान खान का गाना ‘प्यार करोना’ हुआ रिलीज, यहां सुने पूरा सॉन्ग

आपको बता दें कि इस गाने को सलमान और हुसैन दलाल ने मिलकर लिखा है. इसे म्यूजिक कंपोजर साजिद-वाजिद ने बनाया है. सलमान ने पनवेल स्थित फार्महाउस पर अपने फोन पर इस गाने को रिकॉर्ड किया जिसे बाद में मुंबई में बनाया गया.