टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली मीराबाई चानू (Indian Weightlifter Mirabai Chanu) की फैन फॉलोइंग पिछले कुछ दिनों में काफी तेजी से बढ़ी है. लोग इस एथलीट की से जुड़ी हर छोटी से छोटी खबर के लिए बेकरार दिखाई देते हैं. एक तरफ लाखों लोग मीराबाई चानू के फैन हैं वहीं अपने एक इंटरव्यू में मीराबाई चानू ने बताया था कि वह सलमान खान (Salman Khan) की जबरदस्त फैन है.
मीराबाई के इस कन्फेशन के बाद सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर तस्वीर सामने आई है. जिसे देखने के बाद हर फैन खुशी से झूम उठेगा. दरअसल सलमान खान ने खुद मीराबाई चानू से मुलाकात की और उनके साथ इस मुलाकात के बाद फोटो भी शेयर की है. सलमान ने फोटो शेयर करते हुए लिखा ‘हैप्पी फॉर यू सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू. आपसे प्यारी मुलाकात. शुभकामनाएं हमेशा.’
Happy for u silver medalist @mirabai_chanu .. lovely meeting with u … best wishes always! pic.twitter.com/KlrTU01xdv
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 11, 2021
सलमान के ट्वीट के बाद मीराबाई चानू ने भी रिप्लाई में लिखा ‘बहुत-बहुत धन्यवाद सलमान खान सर मैं आपकी बड़ी फैन हूं और यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है.
Thank you so much @BeingSalmanKhan sir. I am a big fan of you and it was like a dream come true for me. https://t.co/CjGEA5fCEU
— Saikhom Mirabai Chanu (@mirabai_chanu) August 11, 2021
आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू ने कुल 202 किलो (87 किलो + 115 किलो) का वजन उठाकर महिलाओं के 49 किलोग्राम में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. मीराबाई ने जैसे ही देश के लिए सिल्वर मेडल जीत जीता उसके बाद उससे जुड़ी तमाम खबरें तेजी से वायरल होने लगी थी. जिसमें से मीराबाई चानू का एक इंटरव्यू भी तेजी वायरल होने लगा जिसमें उन्होंने कहा था कि वो सलमान खान की बड़ी फैन हैं.