राधे के क्लाइमेक्स सीन के लिए सलमान खान पनवेल के फार्म हाउस पर जमकर कर रहे हैं मेहनत
जब से लॉकडाउन हुआ है सलमान खान लोगों से कोविद 19 से बचकर रहने की अपील कर रहे हैं. जिसके लॉकडाउन का पालन करने को कह रहे हैं.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण हुए लॉकडाउन से पहले सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्म राधे (Radhe) की शूटिंग में व्यस्त थे. ये फिल्म ईद (Eid) के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. लेकिन अभी तक फिल्म का क्लाइमेक्स सीन शूट किया जाना बाकी है. ऐसे में अब खबर आ रही है कि लॉकडाउन के इस माहौल में सलमान खुद पर जमकर मेहनत कर रहे हैं ताकि फिट रख सके और क्लाइमेक्स सीन के लिए पूरी तरह से तैयार रहें. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक सलमान अपने वजन पर बराबर नजर बनाए हुए हैं. क्योंकि जैसे लॉकडाउन खत्म होगा वो सीधे राधे का क्लाइमेक्स शूट करेंगे. जिसमें उन्हें कार चेस सीन भी शूट करना है. इसलिए वो घर में बने जिम में ही जमकर पसीना बहा रहे हैं.
दरअसल पनवेल में सलमान का फार्महाउस काफी एकड़ में फैला हुआ हैं. जहां उन्होंने बड़ा जिम भी बना रखा है. ऐसे में सलमान को वर्कआउट के दौरान किसी तरह की मुश्किल नहीं होती है. फार्म में सभी लोगों को घर का ही खाना खाने में मिल रहा है. ऐसे में सलमान अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दे पा रहे हैं. यह भी पढ़े: Throwback: सलमान खान की शादी के बंट चुके थे कार्ड, इस वजह से भाईजान ने साल 1999 में बदल लिया था अपना फैसला
आपको बता दे कि जब से लॉकडाउन हुआ है सलमान लोगों से कोविद 19 से बचकर रहने की अपील कर रहे हैं. जिसके लॉकडाउन का पालन करने को कह रहे हैं. कुछ समय पहले सलमान ने कोरोना पर एक गाना भी बनाया था.