सलमान खान (Salman Khan) फिल्म दबंग 3 (Dabangg 3) से एक बार फिर बॉक्स ऑफिस (Box Office) फिर धमाका मचाने के लिए आ चुके हैं. हालांकि उनके फिल्म के पहले की दिन की कमाई उम्मीद से काफी कम रही है. लेकिन सभी को भरोसा है कि आने वाले दिनों के साथ फिल्म की कमाई में इजाफा जरूर होगा. ऐसे में सलमान खान के लिए और अच्छी खबर सामने आई है. क्योंकि वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) अब सलमान खान को एक कस्टमाइज्ड डब्लू डब्लू ई चैंपियनशिप बेल्ट देकर उन्हें सम्मान देगा. इस बात की जानकारी खुद WWE के ट्विटर अकाउंट के जरिए दी गई है. जहां ये बताया गया है कि सलमान खान को इस बार चैंपियनशिप बेल्ट से नवाजा जाएगा.
WWE की टीम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर चैंपियनशिप बेल्ट की झलक भी दिखाई है. जिस पर सलमान खान का नाम दर्ज है. यह भी पढ़े: सलमान खान के चलते कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर में हुई दोस्ती? झगड़े के बाद पहली बार एक साथ मुस्कुराते हुए आए नजर
.@WWE presents #Bollywood's Chulbul Pandey aka. @BeingSalmanKhan with a custom made #WWEChampionship ahead of the release of #Dabangg3. #WWENowIndia pic.twitter.com/RsTjILi8PS
— WWE (@WWEIndia) December 21, 2019
जाहिर है ये खबर सलमान संग उनके फैंस के लिए भी अच्छी खबर है. ऐसे में सभी ये विश कर रहे होंगे कि दबंग 3 की कमाई भी इजाफा हो. क्योंकि साल 2014 के बाद ये दूसरी बार है जब सलमान की किसी फिल्म दूसरी सबसे कम ओपनिंग ली हैं. दबंग 3 पहले दिन महज 24.50 करोड़ कमाए है. इससे पहले ट्यूबलाइट ने पहले दिन महज 21.15 की कमाई की थी. जबकि साल 2019 में ही रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म भारत ने 42 करोड़ से उपर पहले दिन कमाए थे.