सलमान खान के चलते कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर में हुई दोस्ती? झगड़े के बाद पहली बार एक साथ मुस्कुराते हुए आए नजर
सुनील ग्रोवर, सलमान खान और कपिल शर्मा (Image Credit: Kapil Sharma)

एक दौर था जब कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) को एक साथ स्टेज पर देखने के लिए फैंस इंतजार में रहते थे. लेकिन एक लड़ाई ने सब कुछ बदल दिया. कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच की दोस्ती क्या टूटी मानों टीवी से कॉमेडी का रंग ही गायब हो गया. साल 2017 के मार्च महीने में हुई इस लड़ाई के बाद से ही सुनील ने कपिल से सारे रिश्ते तोड़ लिए हालांकि कपिल शर्मा ने अपनी गलती मानते हुए सुनील से माफी भी मांग ली. लेकिन दोनों के बीच दोस्ती ना हो सकी. लेकिन इस झगड़े के ढाई साल बाद अब लगता है कि ये इनके बीच दोस्ती एक बार फिर शुरू हो सकती है. दरअसल सुनील और कपिल दोनों ही सोहेल खान की बर्थडे पार्टी में पहुंचे. जहां से दोनों की एक तस्वीर सामने आई जिसमें दबंग सलमान खान के साथ नजर आ रहे हैं.

इस फोटो को कपिल शर्मा ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने ब्रदर्स जैसे टैग का इस्तेमाल किया है. जाहिर है कि सालों बाद दोनों को मुस्कुराते हुए साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

#Brothers night #happybirthday @sohailkhanofficial bhai ❤️ @beingsalmankhan @whosunilgrover #celebrations #bday 🎂🎈🤗

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

आपको बता दे कि कॉमेडी नाईट विथ कपिल से कॉमेडी की दुनिया पर राज कर रहे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच दरार तब आ गई जब ये ऑस्ट्रेलिया से एक शो खत्म करके इंडिया लौट रहे थे. बीच फ्लाइट में नशे में चूर कपिल शर्मा ने अपनी टीम के कई मेंबर्स के साथ बदतमीजी की. इस दौरान उन्होंने सुनील ग्रोवर को जूता भी दिखाया. जिसके बाद से ही पूरी टीम में दरार आ गई. हालांकि घटना के बाद कपिल ने सोशल मीडिया पर सुनील को अपना भाई बताया और माफी मांगी लेकिन मामला शांत नहीं हुआ. सुनील कपिल के शो में नहीं लौटे. जिसका नतीजा हुआ कि कपिल का ये शो बुरी तरह से फ्लॉप होने लगा.

जिसके बाद चैनल ने कपिल के शो पर कुछ समय के लिए ब्रेक लगा दिया. जिसके बाद कपिल ने 2 बार टीवी पर वापसी की लेकिन शो कमाल नहीं कर पाया जिसके चलते उन्हें उसे बंद करना पड़ गया. लेकिन सलमान खान की मदद से अब कपिल शर्मा एक बार फिर टीवी पर कमाल करने की कोशिश कर रहे हैं.