बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) इंडस्ट्री के फिट एक्टर्स में से एक हैं. यही वजह है कि 55 साल की उम्र में भी उनकी दमदार बॉडी देख अच्छे अच्छे युवा हैरान रह जाते हैं. ऐसे में सलमान खान ने एक बार फिर वेल टोंड बॉडी फ्लॉन्ट करते दिखाई दिए. इस फोटो में सलमान का जलवा देखते ही बन रही है. ग्रे टीशर्ट और शॉर्ट में सलमान खान की ये फोटो सभी को बेहद पसंद आ रही है. जिसमें सलमान अपनी बल्की बॉडी को जमकर दिखा रहे हैं.
आपको बता दे कि सलमान खान ने हाल ही में अपना 55वां जन्मदिन मनाया था. सलमान अपने परिवार के साथ फार्महाउस पहुंचे थे. जहां उन्होंने मीडिया के सामने केक काटकर सबका शुक्रिया अदा किया था. जिसके बाद अब सलमान ने एक बार फिर फैंस को अपनी इस फोटो से इम्प्रेस किया है.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान आने वाले समय फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड में नजर आयेंगे. पहले ये फिल्म 2020 के ईद पर रिलीज होनी थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं पाई. जिसके बाद अब सलमान इस फिल्म की साल 2021 की ईद पर रिलीज करना चाहते हैं. लेकिन अभी तक डेट फाइनल नहीं हो पाई है. इसके अलावा सलमान किक 2, अंतिम और कभी ईद कभी दिवाली में नजर आने वाले हैं.