कोरोना वायरस (Coronavirus) के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए देश में लॉकडाउन (Lockdown) की समय सीमा का बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है. ऐसे में हर कोई देशवासियों से सब्र से काम लेने अपील कर रहा है और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने को कह रहा है. ऐसे में अब बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) भी लगातार अपने फैन्स से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील करते दिखाई दिए हैं. इसके साथ ही सलमान ने कई जरूरतमंदों की मदद के लिए भी हाथ आगे बढ़ाया है. इस बीच अब दबंग ने सोशल मीडिया के जरिये सभी को हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश दिया है. इसके साथ ही सलमान ने एक दिल छू लेने वाली फोटो भी शेयर की है.
इस फोटो में एक व्यक्ति हाथ जोड़े हुए दिखाई दे रहा है तो दूसरा शख्स इबादत करता दिखाई दे रहा है. जाहिर है कोरोना का खतरा हर किसी को है. ऐसे में हर कोई उपर वाले की प्रार्थना कर रहा है. सलमान खान ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि मिसाल पेश करते हुए, इंडिया फाईट कोरोना.
Setting examples... #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/kF2gyMK8qK
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 15, 2020
वैसे आपको बता दे कि लॉकडाउन के चलते सलमान खान और उनका परिवार पनवेल के फार्म हाउस पर फंसा हुआ है. जहां से सलमान कई वीडियो भी फैन्स के लिए शेयर करते रहे हैं. हाल ही में अपने भतीजे के साथ वीडियो बनाते हुए सलमान ने बताया कि लॉकडाउन के चलते वो अपने पिता सलीम खान से नहीं मिल सके हैं. सलमान के मुताबिक इस बार वो भी काफी डरे हुए हैं. ऐसे में कोई भी लॉकडाउन को ना तोड़े.