Salman Khan Black Buck Poaching Case: सलमान खान के काला हिरण शिकार मामले में आज नई जानकारी सामने आई है. जोधपुर अदालत द्वारा सलमान खान को सुनवाई के दौरान मौजूद रहने से छुट मिली है. यानी सलमान को इस केस को लेकर सुनवाई के दौरान अदालत में हाजिर नहीं होना पड़ेगा. मीडिया में आई ताजा जानकारी में बताया गया कि सलमान के वकील ने अदलत के सामने दलील पेश करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के उस दौर में एक्टर के लिए मुंबई से राजस्थान यात्रा करना ठीक है और और ये उनकी स्वास्थ के खिलाफ हो सकता है.
सुनवाई के बाद जोधपुर अदालत ने सलमान खान को सुनवाई के दौरान हाजिर रहने से छुट दे दी. ज्ञात हो कि फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग के दौरान काला हिरण के शिकार को लेकर लंबे समय से सलमान खान पर कानूनी मुकदमा जारी है.
Jodhpur court gives exemption from appearance to actor Salman Khan during hearing of appeal by him against 5-year sentence in blackbuck poaching case. His counsel had cited 'rising' COVID-19 cases in Mumbai, Jodhpur and said travelling for hearing could be risky for Khan.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 1, 2020
2018 में इस केस को लेकर बड़ा फैसला सुनाते हुए अदालत ने सलमान को 5 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद उनके वकीलों ने जमानत की अर्जी अदालत में सौंपी जबकि सलमान को 2 दिन जोधपुर सेंट्रल जेल में बिताने पड़े.
बाद में अदालत ने उनकी जमानत अर्जी को स्वीकार करते हुए 25-25 हजार के दो जमानती मुचलके भरवाने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था. इस केस में एक्टर सैफ अली खान, तब्बू, नीलम कोठारी और सोनाली बेंद्रे को बरी कर दिया गया था.