सलमान खान की फिल्म पर लॉकडाउन की मार, ईद पर नहीं रिलीज होगी 'राधे'?
सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) हर साल अपने फैंस को ईद के मौके पर अपनी फिल्म का तोहफा देते नजर आए हैं. लेकिन इस बार लगता है कि लॉकडाउन के चलते ये मुमकिन नहीं है. दरअसल, लॉकडाउन (Lockdown) के चलते ज्यादातर कामकाज ठप है और ऐसे में सलमान खान की फिल्म 'राधे: द मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe: The Most Wanted Bhai) की शूटिंग का काम भी बचा हुआ है. इसके चलते इस फिल्म का समय और रिलीज हो पाना बेहद मुश्किल है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग अभी बची हुई है. उसे भी पूरा कर लिया जाता लेकिन सलमान और दिशा पटानी का थाईलैंड में एक सॉन्ग सीक्वेंस शूट करना अभी बाकी है. इसके चलते फिल्म का काम भी आधा-अधुरा पड़ा है. ये भी पढ़ें: राधे के क्लाइमेक्स सीन के लिए सलमान खान पनवेल के फार्म हाउस पर जमकर कर रहे हैं मेहनत

 

 
 
 

View this post on Instagram

 
 
 

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी बचा हुआ है. इस साल ईद 23 मई को है और इसमें अब 20 दिन भी नहीं बचे हैं. ऐसे में फिल्म के मेकर्स इसके लिए एक नए डेट को फाइनल कर रहे हैं और यकीनन ये फिल्म रणवीर सिंह की 83' और अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' के बाद ही रिलीज होगी.

बात करें सलमान खान की तो वो इन दिनों अपने पनवेल स्थित फार्महाउस पर मौजूद हैं जहां वो अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.