Radhe Review नहीं बल्कि इसलिए Salman Khan ने KRK के खिलाफ दर्ज कराया मामला, भाईजान की लीगल टीम ने बताई सच्चाई
सलमान खान और केआरके (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के वकीलों ने कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) के न दावों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि सलमान खान ने फिल्म 'राधे' के रिव्यू को लेकर उनपर मानहानि का केस (Defamation Case) दर्ज कराया है. केआरके ने कहा था कि उन्होंने सलमान की फिल्म का नेगेटिव रिव्यू और उसकी खिल्ली उड़ाई थी जिस वजह से एक्टर नाराज हैं.

इस मामले में अब सलमान खान के वकील ने सफाई पेश करते हुए बताया कि उन्होंने जो जेस केआरके (KRK) के खिलाफ दर्ज कराया है वो 'राधे' रिव्यू के लिए नहीं बल्कि एक्टर पर भ्रष्टाचार, मनी लॉन्डरिंग के उनके आरोपों के लिए है. सलमान खान और सलमान खान वेंचर्स के वकील डीएसके लीगल ने गुरुवर को जारी किये गए अपने बयान में कहा, "इस केस में डिफेंडेंट, मिस्टर कमल राशिद खान ने कई सारे ट्वीट्स और वीडियोज पोस्ट किये हैं जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि सलमान खान ने उनकी फिल्म राधे के रिव्यू को लेकर उन्हें कोर्ट में घसीटा है. ये केस इसलिए दर्ज किया गया है क्योंकि कमाल राशिद खान लगातार ऐसे ट्वीट्स और वीडियोज पोस्ट कर रहे हैं जिसमें वो सलमान को भ्रष्ट बताते हुए आरोप लगा आ रहे हैं कि उनकी सामाजिक संस्था बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन फ्रॉड, हेरफेर और मनी लॉन्डरिंग के काम में लगी हुई है और सलमान एक डकैत हैं."

ये भी पढ़ें: Salman Khan vs KRK: कोर्ट केस से घबराए केआरके ने Salim Khan से मांगी मदद, कहा- Case ने करें, Video डिलीट कर दूंगा

अपने बयान में सलमान की लीगल टीम ने कहा, "केआरके लगातार सलमान के खिलाफ में गलत और भड़काऊ बातें शेयर कर रहे हैं जो उनकी छवि को खराब कर रही है. ये सब करके केआरके लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं. आज अदालत में केआरके के वकील ने कहा कि वो अगली तारीख तक सलमान खान इ खिलाफ किसी भी तरह की आपत्तिजनक बातें शेयर नहीं करेंगे. इस मामले में अदालत ने इस स्टेटमेंट को दर्ज करते हुए अपना ऑर्डर पास कर दिया है.

बताया गया कि इस केस में अगली सुनवाई 7 जून को होगी. केआरके ने ट्विटर पर सलमान खान और सलीम खान से अपील करते हुए कहा था कि वो भविष्य में उनकी किसी भी फिल्म का रिव्यू नहीं करेंगे और इसलिए उनके खिलाफ लिया गया केस वापस ले लिया जाए. हालांकि अब सलमान की लीगल टीम ने खुलासा किया कि मानहानि का केस राधे रिव्यू को लेकर नहीं किया गया है.