Lockdown in India: कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप के चलते देशभर में लॉकडाउन का आदेश दिया गया है. ऐसे में सभी सेलिब्रिटीज अपने घर पर रहकर अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए जुड़े हुए हैं. सोशल मीडिया की बात करें तो यहां फैन फॉलोविंग और लोकप्रियता के मामले में सलमान खान (Salman Khan) काफी आगे निकल चुके हैं. ट्विटर पर अपनी शानदार फैन फॉलोविंग दर्ज करते हुए सलमान ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), आमिर खान (Aamir Khan) और तो और अक्षय कुमार को भी पछाड़ दिया है.
वैसे सलमान और शाहरुख की फैन फॉलोविंग में कुछ ही फॉलोअर्स का फर्क है लेकिन यहां सलमान पूरी तरह से बाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. ट्विटर पर जहां सलमान खान के 40 मिलियन फॉलोअर्स हैं. सलमान अपने फिल्म और अपने अन्य प्रोजेक्ट्स से जुड़ी जानकारियों को ट्विटर पर शेयर करते रहते हैं और उनके बारे में जानने को फैंस भी उत्सुक रहते हैं. ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच दुनियाभर में लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी ने सबको पछाड़ा, रेटिंग 62 फीसदी से बढ़कर 68 प्रतिशत हुई
बात करें शाहरुख खान की तो ट्विटर (Twitter) पर उनके 39.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. आंकड़ों से साफ पता चलता है कि ट्विटर शाहरुख और सलमान की फैन फॉलोविंग कुछ ही अंकों का फर्क है.बीते काफी समय से शाहरुख खान की कोई फिल्म ना ही रिलीज हुई है और ना ही उसकी घोषणा की गई है. बावजूद इसके शाहरुख खान की जबरदस्त फैन फॉलोविंग बरकरार है.
इसके बारे बाद बारी आती है बॉलीवुड के खिलाड़ी एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की जिनके ट्विटर पर इस समय 35.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. साल भर में 2 से 3 फिल्में रिलीज करने वाले अक्षय की फैन फॉलोविंग भी काफी शानदार है.
ट्विटर पर फैन फॉलोविंग के मामले में आमिर सलमान, शाहरुख और अक्षय से काफी पीछे हैं. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान को ट्विटर पर 25.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वैसे आमिर सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं और उनके पोस्ट्स ज्यादातर सामाजिक और प्रोफेशनल चीजों से जुड़े हुए होते हैं. आमिर जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगे.
गौरतलब है कों लॉकडाउन के चलते इंटरनेट और खास करके सोशल मीडिया पर आम दिनों से ज्यादा लोग एक्टिव हैं और यहां सलमान काफी बढ़िया स्टारडम हासिल करते दिख रहे हैं. सलमान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'राधे' पर काम कर रहे हैं.