Salman Khan ने की 'Bajrangi Bhaijaan 2' की घोषणा, S S Rajamouli के पिता लिखेंगे फिल्म की कहानी 
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में सलमान खान और हर्षाली मल्होत्रा (Photo Credits: Instagram)

Bajrangi Bhaijaan Sequel: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में अपने फैंस को खुशखबरी देते हुए फिल्म 'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan) के सीक्वल की घोषणा की. फिल्म का दूसरा पार्ट 'बाहुबली' डायरेक्टर एसएस राजामौली (S S Rajamouli) के पिता के.वी विजयेंद्र प्रसाद (K.V Vijayendra Prasad) लिखने वाले हैं. फिल्म के पहले पार्ट को भी उन्होंने ही लिखा था जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था. हाल ही में सलमान ने आरआरआर (RRR) की प्री-रिलीज इवेंट को अटेंड किया जहां उन्होंने सभी को इसकी जानकारी दी. फिल्म निर्देशक करण जौहर, एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर, राम चरण और आलिया भट्ट भी इस इवेंट पर मौजूद थे.

गौरतलब है कि फिल्म के पहले पार्ट का निर्देशन कबीर खान ने किया था जिसमें करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थी. ये फिल्म 17 जुलाई 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में बाल कलाकार हर्षाली मल्होत्रा को भी बड़ी पॉपुलैरिटी मिली थी. फिल्म में उन्होंने मुन्नी नाम की नटखट बच्ची का किरदार निभाया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adarsh Swaroop (@adarsh_swaroop_)

'बजरंगी भाईजान' में भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को संवेदनशील तरीके से प्रेमपूर्वक दर्शाया था जिसके लिए उसे समीक्षकों से भी बढ़िया रिस्पोंस मिला था. बात करें सलमान की तो वो जल्द ही कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.