कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते बीते दो महीने तक लॉकडाउन (Lockdown) के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने कुछ छुट और शर्तों के साथ लोगों को थोड़ी राहत दे दी है. ऐसे में लोगों की भी ये जिम्मेदारी है कि वें सरकार के आदेशों का पालन करने के साथ ही एक बेहतर नागरिक के रूप में अपनी और अपने आसपास लोगों की देखभाल करें. इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, बेटे तैमूर अली खान और करीना कपूर की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चली है जिसमें ये सभी बिना मास्क के सड़क पर घुमते हुए नजर आए.
पापाराजी द्वारा ली गई फोटोज में देखा गया कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपने बेटे तैमूर का हाथ पकड़ कर सड़क पार रहे हैं. इसी के साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी वहीं मौजूद हैं. इनमें से किसी ने भी मास्क नहीं लगाया हुआ है.
ये भी पढ़ें: करीना ने सैफ अली खान और तैमूर के साथ बनाया खास आर्टवर्क, फोटो सोशल मीडिया पर की शेयर
देखें ये फोटोज:
इन फोटोज के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद लोगों एन इनपर सवाल उठाते हुए कहा कि अब हमें समझ आ रहा है कि मुंबई में कोरोना का संक्रमण इतनी तेजी से क्यों बढ़ रहा है. इसी के साथ कई लोगों ने इनके मास्क न पहनने पर सवाल उठाया. एक यूजर ने ये भी कहा कि कम से कम छोटे बच्चे (तैमूर) को तक मास्क पहना देते.
गौरतलब है कि लॉकडाउन में दी गई छुट के साथ ही सरकार ने लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में सैफ और करीना की इस फोटो के सामने आने के बाद लोग भी उनकी लापरवाही को लेकर नाराज हैं.