सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. इंटरनेट पर जब भी उनकी कोई तस्वीर सामने आती है वो देखते ही देखते वायरल हो जाती है. लोगों को तैमूर का हर अंदाज बेहद पसंद आता है. यही वजह है कि तैमूर की तस्वीरें जमकर वायरल होती है. ऐसे में तैमूर की एक और अनसीन फोटो तेजी से वायरल हो रही है. जिसे उनकी बुआ सबा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यह फोटो तैमूर की पुरानी फोटो है. जिसमें वह अपनी बुआ के गोद में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.
सबा पटौदी ने इस फोटो को शेयर करते हुए तैमूर के लिए अपने प्यार को इस पोस्ट के जरिए जाहिर किया है. आपको बता दें कि इस साल सैफ और करीना एक बार फिर माता-पिता बने हैं. हालांकि उन्होंने अपने दूसरे बेटे की कोई भी तस्वीर अभी तक सामने नहीं लाई है. जबकि वहीं तैमूर के दौरान सैफ और करीना ने मीडिया को उनकी तस्वीरें क्लिक करने दी थी. लेकिन इस बार वह अपने दूसरे बेटे को मीडिया की नजरों से दूर रखें नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान आने वाले समय में आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. जो इस साल दिसंबर महीने में रिलीज होनी है.