मुंबई (Mumbai) की लाइफ लाइन कही जानेवाली लोकल ट्रेन (Local Train) में अब सरकार ने कुछ नियमों के तहत आम यात्रियों को भी यात्रा करने की इजाजत दे दी है. पिछले 11 महीने से आम लोगों की पहुंच से दूर लोकल ट्रेन में जैसे यात्रा की इजाजत मिली आम इन्सान ख़ुशी से फूला नहीं समा रहा है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के ट्रोल देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने भी एक फोटो शेयर करते हुए आम लोगों के दिल को छुआ है.
दरअसल रितेश देशमुख ने जिस फोटो को रिट्वीट किया है. उसमें एक शख्स लोकल ट्रेन में चढने से पहले बैठकर उसे नतमस्तक कर रहा है. इस फोटो के साथ लिखा गया है कि 11 महीने बाद ट्रेन में चढ़ने से पहले भावुक होता पैसेंजर. इस फोटो को देखने के बाद रितेश भी खुद को नहीं रोक पाए. उन्होंने लिखा कि भगवान हर जगह मौजूद है. लोकल ट्रेन में भी और इस इंसान में भी.
भगवान हर जगह मौजूद है। लोकल ट्रेन में भी और इस इंसान में भी। https://t.co/u6N1ho86iW
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) February 3, 2021
आपको बता दे कि आम लोगों के लिए लोकल में यात्रा के जो नियम है उसके अनुसार उन्हें पहली लोकल खुलने से लेकर सुबह 7 बजे तक यात्रा की इजाजत है. फिर दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक यात्रा कर सकते हैं. इसके बाद रात 9 बजे से लेकर अंतिम लोकल ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे.