बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को लेकर उनके पिता के.के सिंह (K.K Singh) ने पटना में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई थी जिसके बाद इस मामले में कई अहम बदलाव देखने को मिले हैं. बिहार पुलिस भी अब इस मामले की जांच में जुट गई है और सुशांत के बैंक अकाउंट की जांच की जा रही है. रिया और उनके परिवारवालों पर मनी लॉन्डरिंग का केस भी दर्ज कराया गया है. अब मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो रिया ने सुशांत के अकाउंट से 90 दिनों में 3 करोड़ रुपए का खर्च किया है.
सीएनएन न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, बिहार पुलिस ने कहा कि सुशांत से खाते से रिया ने 90 दिनों में 3 करोड़ रुपए का खर्च किया है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच किया जाएगा. सुशांत के पिता ने अपने एफआईआर में अपने बेटे के बैंक अकाउंट से पैसों के गलत इस्तेमाल के बारे में भी जिक्र किया था. इसलिए अब बिहार पुलिस इसकी जांच कर रही है और हाल में उनकी टीम एक्टर के खाते से संबंधित जानकारी पाने बैंक ब्रांच भी पहुंची थी.
हाल ही में इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (Enforcement Directorate) ने रिया और उनके परिवार वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. गौरलतब है कि रिया को लेकर कहा जा रहा था कि उन्होंने सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए की गड़बड़ी की है. हालांकि इसे लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है.