Republic Day 2024: इस गणतंत्र दिवस पर देखिए हाल के सालों में रिलीज हुईं देशभक्ति से भरी बेहतरीन बॉलीवुड फिल्में, अपने वतन पर होगा नाज!
Akshay Kumar and Vicky Kaushal (Photo Credits: Instagram)

Top Bollywood Movies on Republic Day 2024: 26 जनवरी, 2024 को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. इस अवसर पर हर भारतीय के मन में देशभक्ति का जज्बा जागता है. ऐसे में इस स्वतंत्रता दिवस पर आप कुछ बेहतरीन देशभक्ति से भरी बॉलीवुड फिल्में देखकर अपने वतन पर गर्व कर सकते हैं.  Oscars 2024: इस साल ऑस्कर Oppenheimer समेत इन धाकड़ फिल्मो की रहेगी धूम, सुपरहिट फिल्मो ने पिछले साल खूब बटोरी थी वाहवाही

हाल के सालों में कई ऐसी फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्होंने देशभक्ति की भावना को और भी प्रबल बनाया है. इन फिल्मों में हमारे देश के वीर सैनिकों, स्वतंत्रता सेनानियों और आम लोगों की कहानियां दिखाई गई हैं.यहां कुछ बेहतरीन देशभक्ति फिल्मों की लिस्ट दी गई है, जिन्हें आप रिपब्लिक डे के मौके पर देख सकते हैं:

URI: The Surgical Strike

इस फिल्म में 2016 में हुए उरी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में विक्की कौशल ने मेजर की भूमिका निभाई है. यह फिल्म सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

Mission Mangal

यह फिल्म भारत के पहले मंगल मिशन की कहानी पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू ने मुख्य भूमिकाए निभाई हैं. फिल्म को दर्शकों ने खासा पसंद किया और बॉक्स ऑफिस पर सफल रही.

Shershaah

यह फिल्म कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी पर आधारित है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाई है. वहीं फिल्म में उनकी लव इंट्रेस्ट का किरदार उनकी पत्नी कियारा आडवाणी ने निभाया. इस फिल्म को डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज किया गया था और जनता का भरपूर प्यार मिला था.

Sardar Udham

ये फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद शहीद हुए क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह की कहानी पर आधारित है. फिल्म में विक्की कौशल ने सरदार उधम सिंह की भूमिका निभाई है. डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म ने कई सारे अवॉर्ड्स अपने नाम किए.

83 

यह फिल्म 1983 में भारत की पहली क्रिकेट विश्व कप जीत की कहानी पर आधारित है. फिल्म में रणवीर सिंह ने कपिल देव की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला साथ ही लोगों ने रणवीर की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया था.

Mission Raniganj

मिशन रानीगंज आईआईटी धनबाद के एक बहादुर और मेहनती खनन इंजीनियर जसवंत सिंह गिल पर आधारित है, जिन्होंने रानीगंज कोयला की खदान में फंसे 65 खनिकों को बचाया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार ने प्रमुख भूमिका निभाई.

Sam Bahadur

ये फिल्म भारतीय सेना के महानायक सैम मानेकशॉ की कहानी पर आधारित है. फिल्म में विक्की कौशल ने सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाई है. उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया. पर रणबीर कपूर स्टारर एनिमल के क्लैश के चलते फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर वह मुकाम हासिल नहीं हुआ जो वह डिजर्व करती थी.

ये फिल्में न सिर्फ देशभक्ति की भावना को जागृत करती हैं, बल्कि ये प्रेरणादायी भी हैं. ये फिल्में हमें बताती हैं कि कैसे हमारे देश के वीर सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी. इन फिल्मों को देखने के बाद आप भी अपने देश पर गर्व महसूस करेंगे.