संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म 'इंशाअल्लाह' (Inshallah) काफी दिनों से सुर्खियां बटोर रही है. ऐसा कहा जा रहा था कि अब इस फिल्म को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है मगर अब इस फिल्म से जुड़ी एक और अपडेट सामने आई है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार इंशाअल्लाह में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) सलमान खान (Salman Khan) को रिप्लेस कर सकते हैं. फिल्म 'इंशाअल्लाह' में आलिया भट्ट भी अहम रोल में है.
रणवीर और भंसाली तीन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. इस सूची में 'रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' जैसी फिल्मों का नाम शुमार है. तीनों ही फिल्मों को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था. रणवीर आलिया के साथ भी फिल्म 'गली बॉय' में काम कर चुके हैं और इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि रणवीर सलमान को रिप्लेस कर सकते हैं.
View this post on Instagram
THE BRUISED BANANA, HISTORY, HERITAGE. @ARSENAL @ADIDASFOOTBALL #CREATEDWITHADIDAS #DARETOCREATE
आपको बता दें कि ऐसा कहा जा रहा है कि सलमान ने फिल्म 'इंशाअल्लाह' में डेजी शाह और वलूशा डिसूजा को कास्ट करने की डिमांड की थी मगर संजय लीला भंसाली ने इसके लिए इनकार कर दिया. इस बात को फिल्म के टाले जाने की वजह बताई जा रही थी. सलमान खान ये भी साफ कर चुके हैं कि इस फैसले से उनके और भंसाली की दोस्ती पर कुछ फर्क नहीं पड़ेगा.