रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के फिल्म 83 (Film 83) एक लंबे समय से बनकर तैयार है. लेकिन कोरोनावायरस के चलते यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई. मेकर्स इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं करना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने सिनेमाघरों के खुलने का इंतजार किया. लेकिन अब इस इंतजार की सीमा खत्म होने जा रही है. रणवीर सिंह की फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. मेकर्स ने बताया है कि यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर थियेटर्स में रिलीज की जाएगी. दरअसल महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने ऐलान किया है कि राज्य में सिनेमाघर 22 अक्टूबर के बाद से खोल दिए जाएंगे. जिसके बाद से ही फिल्म मेकर्स अपनी फिल्मों की रिलीज डेट को ऐलान करने में जुट गए हैं.
दरअसल इस साल क्रिसमस के मौके पर पहले आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज होनी थी. लेकिन फिल्म की शूटिंग की देरी और पोस्ट प्रोडक्शन काम बाकी रहने के चलते यह फिल्म क्रिसमस की बजाय अगले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी. जिसके बाद फिल्म 83 की टीम ने अपनी फिल्म को क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने का ऐलान कर दिया है. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में बनकर तैयार है और एक साथ सभी जगहों पर रिलीज होगी.
View this post on Instagram
फिल्म की कहानी कपिल देव की जिंदगी पर आधारित है उनके टीम इंडिया में सिलेक्शन से लेकर साल 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप तक की जीत को फिल्म में दिखाया गया है. इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, बमन ईरानी, साकिब सलीम, हार्डी संधू, ताहिर राज, जतिन सरना सहित कई एक्टर्स फिल्म में अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे.