बॉलीवुड अभिनेता रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट कराया गया. जहां उन्हें अस्पताल के ICU वार्ड में रखा गया है. अच्छी बात ये है कि अभिनेता ठीक हो रहे हैं. ईटाइम्स से बात करते हुए रणधीर कपूर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी तबीयत बेहतर हो रही है और जल्द ही घर लौट आऊंगा.
उन्हें अपने इंटरव्यू में बताया कि अस्पताल में रहते हुए उन्हें कभी भी ऑक्सीजन की जरूरत महसूस नहीं हुई. उन्होंने खुद को ब्रेथलेस महसूस नहीं किया. इस दौरान केवल उन्हें बुखार था.
आपको बता दे कि इससे पहले जब रणधीर कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में एडमिट करने की जानकारी सामने आई तो एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘मैं नहीं जानता कि मैंने कैसे कोरोना संक्रमित हुआ. मेरे साथ 5 मेंबर्स का स्टाफ भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. सभी को कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
तो वहीं रणधीर की बहन रीमा जैन उनकी तबीयत लेकर बेहद चिंतित हैं. अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अपने दो भाइयों को खोने के बाद तीसरे को लेकर उन्हें काफी चिंता हो रही है.