Randeep Hooda Resumes Work: रणदीप हुड्डा ने फिल्म 'राधे' की डबिंग के साथ की काम पर वापसी
रणदीप हुड्डा (Photo Credits: Instagram)

सलमान खान (Salman Khan) अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म राधे (Radhe) के लिए काम शुरू कर अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) खुद को बेहद आभारी मान रहे हैं. रणदीप ने बुधवार को अपनी एक तस्वीर साझा कीं, जिसमें वह एक माइक्रोफोन के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर किसी डबिंग सेशन का मालूम पड़ता है.

अपने इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए रणदीप लिखते हैं, "काम में वापसी कर आभारी हूं हैशटैगराधे." 'किक' और 'सुल्तान' के बाद रणदीप को सलमान संग फिर से पर्दे पर देखने के लिए दर्शक काफी रोमांचित हैं. यह भी पढ़े: रणदीप हुड्डा कोरोना वायरस के बीच पहुंचे वर्सोवा बीच, सफाई में की मदद

 

View this post on Instagram

 

Grateful to be back at work 🙏🏽 #Radhe

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on

एक ने लिखा, "इस फिल्म के लिए वाकई में बेहद रोमांचित हूं. मेगास्टार सलमान खान के साथ आपकी फिल्म का इंतजार पूरे हरियाणा को है." किसी दूसरे ने लिखा, "बड़े पर्दे पर सलमान खान और आपको देखने का अब और इंतजार नहीं हो रहा है. 'राधे' का बेसब्री से इंतजार है."