'संजू' के बाद अब 'शमशेरा' में डकैत के किरदार में नजर आएंगे रणबीर कपूर, देखें टीजर
रणबीर कपूर की नई फिल्म ' शमशेरा' (Photo Credits : Instagram)

रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' 29 जून को रिलीज होने वाली है. यह फिल्म संजय दत्त के जीवन पर आधारित है और रणबीर इसमें संजू बाबा का किरदार निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा रणबीर की एक और फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. अयान मुखर्जी की इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और मौनी रॉय भी अहम भूमिका में नजर आएंगी.

अब रणबीर के फैन्स के लिए एक और अच्छी खबर है. लम्बे अरसे बाद किसी हिंदी फिल्म में हमें डकैत का किरदार देखने को मिलेगा. इस  किरदार को और कोई अभिनेता नहीं बल्कि रणबीर कपूर ही निभाएंगे. आज यशराज फिल्म्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रणबीर के साथ अपनी अगली फिल्म की घोषणा की. इस फिल्म का नाम होगा 'शमशेरा'. यह एक एक्शन फिल्म होगी और रणबीर कपूर इसमें एक डकैत के किरदार में नजर आएंगे. इस घोषणा के साथ यशराज फिल्म्स की ओर से फिल्म का एक छोटा सा टीजर भी रिलीज किया गया. फिल्म के टाइटल के साथ टैग लाइन दी गई है 'करम से डकैत, धर्म से आजाद'. 'शमशेरा' का निर्देशन करण मल्होत्रा करेंगे.

टीज़र में जब आप रणबीर कपूर का 'डकैत' वाला अवतार देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे. टीजर में रणबीर को पहचान पाना बेहद मुश्किल है और उनके इस लुक को देखने के बाद आपकी इस फिल्म को देखने की उत्सुकता और बढ़ जाएगी.

पिछले साल रिलीज हुई रणबीर की फिल्म 'जग्गा जासूस' बड़े पर्दे पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी पर अब वह जिस तरह की फिल्मों का चयन कर रहे हैं, उनके करियर का टर्निंग पॉइंट ज्यादा दूर नहीं नजर आ रहा है.