![रणबीर कपूर का हमशक्ल इंटरनेट पर हुआ वायरल, एक्टर की इस कार्बन कॉपी को देखकर लोग भी हुए हैरान रणबीर कपूर का हमशक्ल इंटरनेट पर हुआ वायरल, एक्टर की इस कार्बन कॉपी को देखकर लोग भी हुए हैरान](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/06/ranbir-kapoor-380x214.jpg)
बॉलीवुड स्टार्स को लेकर अक्सर लोगों में जबरदस्त फैन फॉलोविंग और उनके प्रति दीवानगी देखी गई है. एक्टर्स के साथ कई दफा ये भी हुआ है जब उनकी गैरमौजूदगी में लोग उनके हमशक्ल से भी काम चला लेते हैं. अब तक हमने कई कलाकारों के हमशक्लों को टीवी पर या किसी समरोह में देखा होगा. अब इन दिनों रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का एक हमशक्ल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. ट्विटर और वायरल (Viral) हो रही है एक तस्वीर में हुबहू रणबीर कपूर जैसा दिखने वाला एक व्यक्ति लोगों के बीच काफी चर्चा में है.
इस फोटो को एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर शेयर किया है जिसमें एक शख्स जिम में कसरत करता हुआ नजर आया. देखने में काफी तंदरुस्त और फिट बॉडी वाला ये व्यक्ति मानों रणबीर कपूर की कार्बन कॉपी है.
#DeadliftTwitter @iKunaal @angadadlakha @SecularTrainee @Haabul https://t.co/0rZ71WY9G7 pic.twitter.com/qb840e8d7p
— Kunal (@KunalV3rma) June 7, 2020
इस फोटो को देखने के बाद लोगों ने बड़े ही मजेदार रिएक्शन्स दिए हैं. लोगों ने कहा कि इस व्यक्ति की छवि रणबीर कपूर से काफी मिलतीजुलती है. इसे देखने के बाद लोगों ने भी मजेदार ट्वीट्स करके अपनी प्रतिक्रया दी है.
Why do i feel you'll change into a white shirt and start singing Khuda Jaane now 😂
— Kru (@Achari_Nimboo) June 7, 2020
ये तो रणबीर ही है...
I was almost convinced that was Ranbir Kapoor 😄
— Haricharan Pudipeddi (@pudiharicharan) June 7, 2020
रणबीर और इतने फिट?
Never anticipated that Ranbir Kapoor would be this muscular ever!
— तोहार Habibi ऊँगली (@MeetUunngLee) June 7, 2020
रणबीर जैसा दिखता है...
Why does this look like ranbir kapoor? ,😂😂😂
— SriCharan (@SriCharan79) June 7, 2020
रणबीर कपूर की कॉपी!
Ranbir Kapoor apka pura Ditto copy hain 😍😍😍
— Jazz 👩💻 (@AssKiickerr) June 7, 2020
वैसे आपको बता दें कि रणबीर कपूर जल्द ही आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे. इसके अलावा उन्हें संजय दत्त और वाणी कपूर के साथ फिल्म 'शमशेरा' के लिए भी कास्ट किया गया है.