Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव का ब्लड प्रेशर अब नियंत्रण में, फिलहाल पत्नी को कॉमेडियन से मिलने की इजाजत नहीं
राजू श्रीवास्तव (Photo Credits: Twitter)

Raju Srivastava Health Update: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जो हाल ही में हार्ट अटैक के बाद से बीते कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर हैं उनके स्वास्थ्य में अब सुधार देखने को मिल रहा है. राजू के लिए उनके तमाम फैंस और चाहने वाले दुआएं मांग रहे हैं और यह उसी का असर है कि कॉमेडियन का सेहत में सुधार देखने को मिला. मीडिया में आए ताजा रिपोर्ट की मानें तो राजू का ब्लड प्रेशर अब नियंत्रण में है और उनका शरीर इंप्रूवमेंट के संकेत दे रहा है.

राजू के ब्रेन को ऑक्सीजन ठीक से ना मिल पाने के कारण भी उनकी सेहत बिगड़ती चली गई और इसीलिए डॉक्टर अब इस बात को सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनके ब्रेन में पर्याप्त ऑक्सीजन पहुंच सके. डॉक्टरों की एक टीम राजू की सेहत पर कड़ी निगरानी रखी हुई है और फिलहाल उन्होंने उनकी पत्नी अनुरोध किया है कि वे कॉमेडीन को देखने आईसीयू में ना आए.

एक तरफ जहां कॉमेडियन अपनी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं वहीं उनके भाई दीपू श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बताया था कि कॉमेडियन को लेकर चल रही हर प्रकार की अफवाहों पर विश्वास ना करें और उनके भाई की सेहत जल्द स्वस्थ हो जाए इसलिए प्रार्थना करें.