Indian Celebs Who Died In 2022: Lata Mangeshkar से लेकर Raju Srivastav व अन्य फेमस सितारों ने हमेशा के लिए इस दुनिया को कहा अलविदा!
लता मंगेशकर, राजू श्रीवास्तव, केके (Photo Credits: Wikimedia Commons/Insta)

Indian Celebs Who Died In 2022: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए यह साल काफी दुख भरा रहा है. इस साल इस इंडस्ट्री ने कई नामचीन हस्तियों को हमेशा के लिए खो दिया. वे ऐसे सितारे थे जिनकी भरपाई कभी भी संभव नहीं है. लता दीदी (Lata Mangeshkar) से लेकर राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava), बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) और सिंगर केके (KK) के अलावा कई और हस्तियों ने इस दुनिया को 2022 में अलविदा कहा और फैंस को अकेला छोड़ गए. आज भी इन दिवंगत हस्तियों के फैंस उन्हें याद करते हैं और वे चाहते हैं कि उनके सितारे फिर वापस लौट आएं. चलिए हम आपको बताते हैं कि इस साल किन हस्तियों ने इस दुनिया को अलविदा कहा और सभी की आंखें नम कर गए. Singer Jake Flint Death: शादी के कुछ घंटों के भीतर ही मशहूर सिंगर जेक फ्लिंट की हुई मौत, पत्नी की भावुक पोस्ट चीर देगी आपका दिल 

पंडित बिरजू महराज

पंडित बिरजू महाराज का निधन (Photo Credits ANI)

पंडित बिरजू महाराज एक भारतीय कथक नर्तक, संगीतकार और गायक थे. 16 जनवरी 2022 को अपने 85वें जन्मदिन से ठीक एक महीने पहले, उन्होंने हम सभी को भीगी आंखों के साथ छोड़ दिया

लता मंगेशकर

गायिका लता मंगेशकर और पीएम मोदी Photo Credit : Twitter)

साल की शुरुआत में 6 फरवरी 2022 को स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. भारत रत्न लता दीदी ने लगभग 16 भाषाओं में 6500 से अधिक गाने गाए हैं. लता दीदी की भरभाई कभी भी संभव नहीं हो सकती. लता दीदी के मौत का कारण निमोनिया बना था. कई सारे ऑर्गन्स फेल होने के कारण उन्होंने रविवार को 92 साल की उम्र में आखिरी सांस ली.

बप्पी लहरी

बप्पी लाहिड़ी (Photo Credits: Instagram)

बप्पी लहरी ने बॉलीवुड के अलावा बंगाली, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी गाने गाए हैं. उनके गाने इक्कीसवीं सदी में भी काफी लोकप्रिय रहे. 15 फरवरी, 2022 को मुंबई में ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया से उनका निधन हो गया.

 

सिद्धू मूसेवाला

सिद्धू मूसेवाला (Photo Credits: Twitter)

सिद्धू मूसेवाला एक भारतीय संगीतकार, रैपर, गीतकार और अभिनेता थे, जिन्हें पंजाबी संगीत और सिनेमा में उनके काम के लिए जाना जाता है. 29 मई, 2022 को मानसा जिले के जवाहरके गांव में अज्ञात हमलावरों ने मूसेवाला की कार में गोली मार कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद उनका दुखद निधन हो गया.

केके 

केके को मुंबई पुलिस की श्रद्धांजलि (Photo Credits: Instagram)

कृष्णकुमार कुन्नत जिन्हें ज्यादातर लोग केके के नाम से जानते थे एक प्रमुख प्लेबैक सिंगर थे. 31 मई 2022 को कोलकाता के नज़रुल मंच सभागार में उन्होंने एक लाइव संगीत कार्यक्रम किया. दिल का दौरा पड़ने के कारण उन्होंने लाइव शो के दौरान ही आखिरी सांस ली.

दीपेश भान

दीपेश भान (Photo Credits: Instagram)

भाभी जी घर पर हैं टीवी शो से घर घर में पॉपुलर हुए दीपेश भान का निधन 23 जुलाई 2022 को हुआ. मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

 

राजू श्रीवास्तव

पीएम नरेंद्र मोदी और राजू श्रीवास्तव (Photo Credits: Instagram)

दुनिया को हंसाने वाले राजूश्रीवास्तव 21 सितंबर 2022 को सभी को रुलाकर दुनिया छोड़कर चले गए. उन्हें जिम में हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया और लगातार इलाज चला पर फिर वे पापस बोल नहीं सके.

अरुण बाली

अरुण बाली (Photo Credits: Twitter)

पीके और लाल सिंह चड्डा जैसी तमाम फिल्मों और टीवी शोज में नजर आ चुके अरुण बाली ने 7 अक्टूबर 2022 को दुनिया को अलविदा कह दिया.

वैशाली ठक्कर 

वैशाली ठक्कर

ससुराल सिमर का फेम वैशाली ठक्कर ने 16 अक्टूबर 2022 को दुनिया को अलविदा कह दिया. रिपोर्ट बताती है कि उसने आत्महत्या कर ली, पुष्टि अभी बाकी है.

सिद्धार्थ वीर सूर्यवंशी

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी - जय भानुशाली (Photo Credits: Instagram)

कुसुम और कसौटी जिंदगी जैसे तमाम टीवी शो का हिस्सा रह चुके सिद्धार्थ वीर सूर्यवंशी को जिम करते वक्त हार्ट अटैक आया था और महज 46 साल की उम्र में 11 नवंबर 2022 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.