Raid 2: रितेश देशमुख एक बार फिर से बड़े पर्दे पर खलनायक के दमदार किरदार में नजर आने के लिए तैयाह हैं. जी हां, अजय देवगन की आगामी फिल्म 'रेड 2' में रितेश खलनायक की भूमिका निभाएंगे. राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में रितेश देशमुख पहली बार अजय देवगन के साथ आमने-सामने होंगे. Merry Christmas Movie Review: विजय सेतुपति हैं 'मैरी क्रिसमस' की जान, पुरानी बॉलीवुड फिल्मों की याद दिलाती है श्रीराम राघवन की यह सस्पेंस-ड्रामा!
'रेड 2' का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पठक और कृष्ण कुमार कर रहे हैं. फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज प्रस्तुत कर रहे हैं और यह पैनोरमा स्टूडियोज प्रोडक्शन है. फिल्म 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
It's #AjayDevgn VS #RiteishDeshmukh in Raj Kumar Gupta's #Raid2... @Riteishd roped in to play the VILLAIN in this sequel, marking his 3rd antagonist role after #EkVillain & #Marjaavaan... Filming underway!
Written By - @rajkumar_rkg, @writish, Jaydeep Yadav & @karanmukeshvyas. pic.twitter.com/JWsLgy2G7Q
— Rahul Raut (@Rahulrautwrites) January 12, 2024
रितेश देशमुख के लिए यह फिल्म उनके करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है. एक तरफ जहां वह अजय देवगन के साथ पहली बार टकराव करते नजर आएंगे, वहीं दूसरी तरफ वह एक बार फिर से अपने खलनायक के अभिनय से दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं. 'रेड 2' के साथ दर्शकों को एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर फिल्म देखने को मिलेगी.