प्रियंका चोपड़ा जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. इस फिल्म का निर्देशन शोनाली बोस द्वारा किया जाएगा. फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे. सोमवार को प्रियंका भारत वापिस लौटी और उन्होंने दिल्ली में एक इवेंट अटेंड किया. इवेंट के दौरान प्रियंका ने अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ के बारे में बातचीत की. उन्होंने इस इवेंट में 'क्वांटिको' में उनके द्वारा निभाए गए किरदार को लेकर एक दिलचस्प बात कही.
प्रियंका ने कहा कि, "मेरे लिए एलेक्स एक ऐसी महिला है जो अपनी जिंदगी खुद के हिसाब से जीती हैं. उसमें बहुत सी खामियां हैं, वो अकेली हैं, वो लोगों को पसंद नहीं करती हैं, वो लोगों को यूज करती हैं तो दरअसल वो एक मर्द का किरदार निभा रही हैं, जो कि बहुत अच्छा है क्योंकि लड़कियों को ऐसा किरदार निभाने का मौका नहीं मिलता है. यह मेरा सपना है कि मैं एक मर्द का किरदार निभा सकूं. मैं अगली बार कुछ ऐसा ही करना चाहती हूं."
यह भी पढ़ें : - Video : प्रियंका के फिल्म 'भारत' को छोड़ने पर सलमान खान ने दिया यह चौंकाने वाला रिएक्शन
वहीं प्रियंका चोपड़ा इन दिनों निक जोनस के साथ अपने अफेयर के चलते भी सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही ये दोनों शादी कर सकते हैं. यह भी कहा जा रहा है कि शादी की वजह से ही प्रियंका ने सलमान खान की फिल्म 'भारत' को छोड़ने का निर्णय लिया था.