Preity Zinta Slams Social Media Negativity: 'अगर आप पीएम की सराहना करें तो भक्त, हिंदू या भारतीय हों तो अंध भक्त!' - प्रीति जिंटा
Preity G Zinta, PM Narendra Modi (Photo Credits: Instagram)

Preity Zinta Slams Social Media Negativity: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर लोगों के व्यवहार और बढ़ती नकारात्मकता को लेकर अपनी राय रखी है. उन्होंने X (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि आजकल लोग हर बात पर शक करने लगे हैं और किसी भी चीज को बेवजह विवाद बना देते हैं. प्रीति ने अपने पोस्ट में लिखा, "सोशल मीडिया पर लोगों को क्या हो गया है? हर कोई बहुत ज्यादा सनकी हो गया है. अगर कोई अपने पहले AI Bot चैट के बारे में बात करता है, तो लोग मान लेते हैं कि यह पेड प्रमोशन है.

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, अगर आप अपने पीएम की सराहना करते हैं, तो आप ‘भक्त’ हो जाते हैं और अगर आप एक गर्वित हिंदू या भारतीय हैं, तो आपको ‘अंध भक्त’ कह दिया जाता है! दोस्तों, थोड़ा रियल रहिए और लोगों को वैसे ही स्वीकार करें जैसे वे हैं, ना कि वैसे, जैसे आप उन्हें देखना चाहते हैं."

'अगर आप पीएम की सराहना करें तो भक्त'

उन्होंने आगे लिखा, "शायद हमें सभी को एक चिल पिल लेनी चाहिए और बस आपस में खुशी से संवाद करना चाहिए. अब कोई मुझसे यह मत पूछे कि मैंने जीन से शादी क्यों की? मैंने उससे शादी इसलिए की क्योंकि मैं उससे प्यार करती हूं, क्योंकि सरहद पार एक ऐसा शख्स है, जो मेरे लिए अपनी जान दे सकता है. समझे?"

उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोग उनकी बातों से सहमत नजर आए, तो कुछ ने इसे लेकर मजेदार मीम्स बना दिए. हालांकि, प्रीति जिंटा अपने बेबाक अंदाज और सटीक जवाबों के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं.