Richa Chadha के गलवान वाले ट्वीट के समर्थन में उतरे Prakash Raj, Akshay Kumar पर साधा निशाना
(Photo Credits: Facebook)

Prakash Raj Supports Richa Chadha Over Galwan Tweet: ऋचा चड्ढा गलवान वाले मुद्दे पर ट्वीट करने के बाद से लगातार खबरों में बनी हुई हैं. एक तरफ जहां लोग उन्हें गलवान वाले मुद्दे पर ट्रोल कर रहे हैं. यहां तक कि उनकी आगामी फिल्म फुकरे 3  बॉयकॉट ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है. पर वहीं कुछ लोग हैं जो ऋचा के समर्थन में भी उतर रहे हैं. इसी कड़ी में साउथ के पावरफुल एक्टर प्रकाश राज ऋचा चड्डा के समर्थन में सामने आए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए जहां ऋचा का समर्थन किया है वहीं अक्षय कुमार पर निशाना साधा है. रिचा चड्ढा के विवादित बयान पर खिलाड़ी अक्षय कुमार ने दिया तीखा रिएक्शन, एक्ट्रेस के लिए कह दी ये बड़ी बात

प्रकाश राज ने अक्षय कुमार के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, आपसे यह उम्मीद नहीं थी अक्षय कुमार...ये कहकर ऋचा चड्डा, आपसे ज्यादा हमारे देश के लिए अधिक प्रासगिक हैं. अक्षय कुमार ने ऋचा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा था, यह देखकर दुख होता है. कुछ भी हो हमें अपनी सेना के साथ एहसानफरामोशी नहीं करनी चाहिए. वो हैं तो आज हम हैं.

यह मामला गुरुवार की रात से शुरू हुआ, जब उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपने एक बयान में कहा क‍ि भारतीय सेना, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) को दोबारा हथियाने के लिए भारत सरकार द्वारा दिए गए आदेश का इंतजार कर रही है. ऋचा चड्डा ने इसी पर जवाब देते हुए ट्वीट में लिखा- गलवान हलो बोल रहा है. आपको बता दें कि इस ट्वीट का इशारा 2020 में हुए गलवान क्लैश की तरफ था. इसके बाद क्या था लोगों ने ऋचा को आड़े हाथों लेना शुरु कर दिया.

हालांकि ऋचा चड्डा ने विवाद बढ़ते देख अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. साथ एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने आहत हुए लोगों से माफी मांगी. साथ ही उन्होंने ट्वीट में इस बात का भी जिक्र किया कि उनके नाना भी आर्मी में थे और वे आर्मी का सम्मान करती हैं. Richa Chadha ने गलवान घाटी का विषय छेड़कर उड़ाया भारतीय सेना का मजाक! भड़के लोगों ने कहा- #BoycottBollywood